Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana – राजस्थान सरकार ने 28 अगस्त 2024 को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पोर्टल की हुई शुरूआत करने की जानकारी दी है और इस योजना के तहत सरकार राज्य के पशुपालकों को 1 लाख तक ऋण देगी, जो एक साल के लिए ब्याज मुक्त होगा | इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक Online आवेदन कर सकते है |
Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana के तहत सरकार राज्य में कुल पाँच लाभ पशुपालकों को इस योजना के दायरे मे लाएगी | इस योजना के लिए किसान भी लाभ उठा सकते है, जो पशुओ के लिए समय पर आवश्यकतों को पूरा नहीं कर पाते है वे इस योजना के तहत ऋण को प्राप्त कर आवश्यकताओ को पूरा कर सकते है | सरकार इस राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए विभिन्न शिविरों को आयोजन करेगी | इस योजन के लिए पशुपालक ई-मित्र या ग्राम सेवा सहकारी समिति से आवेदन कर सकते है |
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा किसानों और पशुपालकों की समृद्धि और कल्याण के लिए राज्य में 28 अगस्त 2024 को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का Portal लांच किया है | इस योजना के तहत गोपालक किसान परिवारों को गाय /भैंस हेतु शैड, खेली निर्माण एवं चारा/बांटा सहित आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए इस ऋण का उपयोग कर सकते है | इस योजन के लिए आवेदन करने वाले गोपालक किसान का प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य चाहिए |
राजस्थान सरकार पशुपालकों को एक लाख का ऋण देगी जो एक साल की अवधि के लिए होगा, इस एक साल के लिए कोई ब्याज नहीं लगेगा | राजस्थान सरकार राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पहले चरण में कुल 5 लाख पशुपालकों को लाभ देगी | राज्य में दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के साथ मिल कर विभिन्न शिविरों से लोगों को इस योजना की जानकारी दी जाएगी और पशुपालकों तक इस योजना को पहुंचाया जाएगा | राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए Online आवेदन करना है |
Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना |
योजना का Portal Start | 28 अगस्त 2024 |
उद्देश्य | गोपालकों को वित्तीय सहायता देना |
लाभार्थी | सभी पशुपालक |
सहायता | 1 लाख ब्याज मुक्त ऋण |
अवधि | 1 वर्ष की |
आवेदन | Online |
Official Website | https://dipr.rajasthan.gov.in/ |
Education Loan e Voucher Scheme 2024
Reliance Foundation Scholarships 2024
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
राजस्थान के वे किसान जो खेती के साथ पशुपालन करते है और जो सिर्फ पशुपालन का काम करते है इन गोपालकों के लिए सरकार के द्वारा राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता दे रही है | इस सहायता से यह गोपालन गाय /भैंस हेतु शैड, खेली निर्माण आदि मूलभूत आश्यकतों को पूरा सकते है | बहुत बार इन आवश्यकतों को पूरा करने के लिए यह गोपालन ऋण लेते है जो अधिक ब्याज पर होता है, इन पर वित्तीय बोझ बढ़ जाता है | इन सभी से उपभरने के लिए गोपालनों को एक की अवधि के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है |
Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana महत्वपूर्ण बिन्दु
- राजस्थान सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तहत 28 अगस्त 2024 को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का Portal लॉन्च किया है |
- इस योजना के तहत राजस्थान सरकार पहले चरण में कुल 5 लाख पशुपालकों को इस योजना के दायरे मे ला कर लाभ देगी |
- सरकार एक साल की अवधि के लिए गोपालकों को एक लाख ऋण देगी, जो बिल्कुल ब्याज मुक्त होता | एक साल के बाद इस ऋण पर ब्याज लगेगा | यह एक अल्पकालीन ऋण है |
- राज्य के इन गोपालकों को ऋण देने के लिए सरकार ने ई- मित्र से या संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति से Online आवेदन मांगे है |
- वैसे राजस्थान सरकार इस योजना को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने के लिए दुग्ध संघ एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के मध्यम से राज्य में शिविरों का आयोजन करेगी |
राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता
- राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- गोपालक किसान को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना अनिवार्य है |
Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana Documents
- मूलनिवास |
- आधार कार्ड |
- Bank डायरी |
- PAN Card |
- Mobile Number |
Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana Online आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य के गोपालक किसानों को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए Online आवेदन करना है | इस आवेदन अपने पास ई-मित्र से कर सकते है या वे संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति से कर सकते है | अपने Documents को साथ लेके जाना है | इस योजना के लिए आवेदन केवल Online ही स्वीकार किया जाएंगे |
Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana