Rajasthan Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana, Students को 50 हजार से 2 लाख तक बीमा मिलेगा |

Rajasthan Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा सरकारी और निजी स्कूल या Collage में पढ़ने वाले Students के साथ दुर्घटना होने पर अधिकतम 2 लाख तक बीमा सहायता राशि दी जाएगी | शरीरिक रूप से किसी Students के साथ दुर्घटना होती है, वे विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन कर क्लेम प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान सरकार मोटर वाहन अधिनियम की निर्धारित उम्र से कम आयु वाले Students के साथ दुर्घटना के लिए क्षति पूर्ति के लिए बीमा राशि प्रदान कर रही | ताकि इस दुर्घटना भार Students के परिवार पर नहीं पड़े | विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के लिए Offline आवेदन करना होगा | इसका Form यहाँ से Download कर सकते | Students की संबधित संस्था के द्वारा इस बीमा form को Verify करता है तो Students को बीमा राशि दी जाएगी |

विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग (साधारण बीमा निधि) के तहत राज्य में राजकीय School में पढ़ने वाले Students और राजकीय – निजी Collage में पदनें वाले Students के लिए विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना को 1996 में शुरू किया है | इस योजना तहत Students के साथ किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना के होने पर सरकार के द्वारा 50 हजार से 2 लाख तक सहायता देगी | इस योजना के लिए बीमित Students को Offline Mode से आवेदन करना है | नीचे दी गयी गयी सारणी से यह Form Download करना है |


Rajasthan Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana

राजस्थान में राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं और समस्त राजकीय – निजी Collage के Students को इस योजना के लिए योग्य मांगा जाएगा | इन Students की योग्यता के आधार पर प्रीमियम राशि ली जाएगी | Students को जिस प्रकार शरीरिक रूप से क्षति हुई है उसी प्रकार बीमा की राशि दी जाएगी | यहाँ Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana की अन्य जानकारी को देख सकते है |

Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana अवलोकन

Rajasthan Maa Voucher Yojana 2024

Old Pension Scheme (OPS)

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार ने विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना को लागू कर – सड़क पर Students के साथ होनी वाली दुर्घटनों के लिए क्षति पूर्ति के लिए शुरू की है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर दुर्घटनाओ को वित्तीय बोझ नहीं पड़े | यह परिवार इन Students का इलाज भी आराम से करा सकते है |

Rajasthan Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana महत्वपूर्ण बिन्दु

  • इस योजना मे राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और निजी Schools, Collage, University तथा तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्था में अध्ययनरत Students को शामिल किया है |
  • इस योजना का संचालन राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के जिला कार्यलयो के द्वारा दिया जाएगा |
  • विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना की पॉलिसी की अवधि एक साल के लिए होगी, हर साल इस योजना के तहत नहीं पॉलिसी जारी की जाएगी |
  • बीमित Students के की मृत्यु हो जाने पर या किसी शारीरिक रूप से क्षति हो जाने पर योजना का लाभ दिया जाएगा |
  • दुर्घटना से 6 माह तक ही लाभ दिया जाएगा, इस समय form को भर कर संबधित संस्था से Verify कर, जिला कार्यलय मे जमा करना है |
  • इस क्षति – पूर्ति के अनुसार राशि तय है उसको DBT के तहत जमा की जाएगी |
  • इस पॉलिसी अवधि में एक से अधिक दुर्घटना के होने पर अधिक बार लाभ नहीं दिया जाएगा |
  • बीमा पॉलिसी में Students की मृत्यु हो जाने पर 100% राशि दी जाएगी, बाकी शरीरिक अंग – भंग में अलग – अलग प्रकार से क्षति पूरी की जाएगी |  
  • किसी प्राकृतिक रूप से या किसी बीमारी से होने वाली मृत्यु पर कोई लाभ नहीं दिया जाएगा |

विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ

विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना की पात्रता

  1. में कक्षा 1 से 8 एवं 9 से 12 Students, College अध्ययनरत Students
  2. शिक्षण संस्था के द्वारा विभाग को भेजी सूची मे बीमित Students |

Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana Documents

  1. Students की मृत्यु की स्थिति में पुलिस FIR |
  2. Medical रिपोर्ट |
  3. बीमित Students |
  4. Students Claim Form (Verified by Principal or HM) |

Vidyarthi Suraksha Durghatna Bima Yojana लाभ कैसे ले

जो Students पहले से बीमित है वे विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के लिए लाभ इस प्रकार प्राप्त करने के लिए Offline आवेदन करना होगा, यह आवेदन दुर्घटना के 6 माह की अवधि के पहले तक करना है | इसके बाद कोई लाभ नहीं दिया जाएगा | यह form ऊपर की सारणी से प्राप्त कर सकते है | इस form पर सामान्य जानकारी को भर कर, संबधित संस्था के द्वारा Verify कराना है | फिर विभाग के जिला कार्यालय में यह form जमा करना है | इस form के साथ लगे Documents को देखते हुए, जिस प्रकार क्षति हुई है उस प्रकार यह राशि दी जाएगी | जो सीधी बैंक खाते में जमा होगी |

Reliance Foundation Scholarships 2024

CM Udyam Kranti Yojana

Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana

Manbhavna Yojana Online Apply 2024
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना शुरू की है ?
राजस्थान राज्य में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के तहत 1996 में विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना को शुरू किया गया है |
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना क्या है ?
राज्य में सरकारी और निजी संस्था में अध्ययनरत Students के साथ कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है तो इस दुर्घटना की क्षति – पूर्ति देने के लिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की है |
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना के तहत कितनी राशि दी जाएगी ?
दुर्घटना में हुई जिस प्रकार क्षति के अनुसार यह राशि दी जाएगी, अगर मृत्यु हो जाती है तो यह 100% राशि दी जाएगी | वैसे यह 50 हजार से 2 लाख तक सहायता के लिए दी जाएगी |
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे ?
शिक्षण संस्था के द्वारा विभाग को भेजी गयी सूची में बीमित Students के साथ अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इनको Offline Mode में आवेदन करना है, यह Form यहाँ से Download कर सकते है |

Leave a Comment