Saras Swarojgar Yojana 2024 Rajasthan, सरस डेयरी ने स्वरोजगार करने का दिया सुनहरा मौका |

Saras Swarojgar Yojana 2024 – राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी फ़ैडरेशन लिमिटेड, जयपुर ने Official Website पर सरस स्वरोजगार योजना 2024 का विज्ञापन जारी किया है | राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार देने के लिए इस योजना के लिए आवेदन मांगे है, जो व्यक्ति सरस डेयरी के साथ मिल कर स्वयं का रोजगार करना चाहता है वे 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

इस सरस स्वरोजगार योजना 2024 के तहत व्यक्ति सरस बूथ, सरस शॉप एजेंसी, सरस café, सरस पार्लर खोल सकते है | इस योजना के तहत सरस डेयरी के साथ मिल कर राज्य में स्वयं का रोजगार खोलने के अवसर देना है | 15 नवंबर 2024 से इस योजना के लिए Online आवेदन शुरू हो गए है | जो व्यक्ति इस योजना के तहत रोजगार करना चाहता है वे ई-मित्र से आवेदन कर सकते है |

Also Read:

सरस स्वरोजगार योजना क्या है ?

राजस्थान के सभी नागरिकों को सरस डेयरी के साथ मिल कर स्वयं का रोजगार खोलने के लिए राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी फ़ैडरेशन लिमिटेड, जयपुर ने सरस स्वरोजगार योजना 2024 का विज्ञापन जारी किया है | इस योजना के तहत आवेदन करने वाला नागरिक सरस बूथ, सरस शॉप, सरस Café, सरस पार्लर को खोल सकते है | प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के नागरिक आवेदन कर सकते है | राजस्थान में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए और जनसंख्या तक विभिन्न सुविधाऔ को उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की योग्यता शुरू की है |

सरस स्वरोजगार योजना 2024

राजस्थान में बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरस डेयरी ने एक कदम उठाया है और प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वरोजगार के अवसर देने के लिए Saras Swarojgar Yojana 2024 का Notification जारी किया है | यहाँ इस Notification की जानकारी को देख सकते है और PDF में Download कर सकते है |

Also Read:

Saras Swarojgar Yojana 2024 – Summary

Berojgari Bhatta Yojana Haryana 2024

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

Also Read:

Free Washing Machine Yojana

Mukhyamantri Majdur Suraksha Yojana

Saras Swarojgar Yojana 2024 का उद्देश्य

राजस्थान में बहुत सारे नागरिक बेरोजगार है और वे रोजगार की तलाश में रहते है, उनको एक जगह पर काम नहीं मिलता है | इस लिए राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी फ़ैडरेशन लिमिटेड, जयपुर के द्वारा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस योजन को लागू किया है | जिससे कोई भी व्यक्ति आवेदन करके, स्वरोजगार कर सकता है | प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर खोलने के लिए और अधिक जनसंख्या तक सरस डेयरी से संबधित उच्च गुणवत्ता की वस्तुओ की पहुँच बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है |

Also Read:

Saras Swarojgar Yojana 2024 की विशेषताएं

  • राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी फ़ैडरेशन लिमिटेड, जयपुर के द्वारा सरस स्वरोगजर योजना 2024 का क्रियान्वय किया जा रहा है |
  • इस योजना के तहत व्यक्ति सरस शॉप, सरस बूथ, सरस पार्लर, सरस Café खोल सकते है |
  • इन सभी के लिए अलग – अलग योग्यता रखी है, उनको नीचे लेख में देख सकते है |
  • इस योजना के लिए 15 नवंबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके है और यह आवेदन 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा |
  • जो भी व्यक्ति सरस स्वरोजगार योजना 2024 के तहत रोजगार करना चाहता है वे ई-मित्र से Online आवेदन कर सकते है |
  • इससे अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति विज्ञापन में दिए गए Mobile Number से प्राप्त कर सकता है |

सरस स्वरोजगार योजना 2024 की योग्यता

  1. अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत सरस बूथ के लिए आवेदन करता है तो उस बूथ की न्यूनतम जनसंख्या 1000 होनी या 250 परिवार के अनुसार होने चाहिए और संबधित Documents होने चाहिए |
  2. सरस शॉप के लिए दो सरस शॉप की निकटतम दूरी मायने या बाध्यता नहीं रखती है | जिला दुग्ध संध को निर्धारित सुरक्षा राशि जमा करनी होगी |
  3. सरस पार्लर के लिए स्वयं या किराये का स्थान होना चाहिए | इसके बाहर कम से कम 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिय |

Saras Swarojgar Yojana 2024 Documents

  1. बूथ के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को आवेदन के साथ संबधित स्थान का नक्शा होना चाहिए |
  2. इस आवेदन के पास ट्रेफिक पुलिस के द्वारा एन.ओ.सी. हों चाहिए |
  3. आवेदक का आधार कार्ड |
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र |

सरस स्वरोजगार योजना 2024 के नियम एवं शर्ते

  • दुग्ध संघ के द्वारा आवेदन करने वाले स्थान का निरीक्षण किया जाएगा फिर 15 दिन में स्थानीय निकाय को प्रपत्र भेजेगा |
  • सरस बूथ, सरस शॉप आदि आवंटित होने से पहले सुरक्षा राशि जमा किया जाएगी, शहरी क्षेत्र में 5,000/- और ग्रामीण क्षेत्र में 3,000/- |
  • इन बूथ एजेंटों को फूड लाइसेंस, जीएसटी आदि को लेना जरूरी है |
  • फर्नीचर, फ्रिज की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी |
  • जो शर्तों को पूरा नहीं करते है, उनको 7 दिन का नोटिस दे कर आवेदन निरस्त किया जा सकता है |
Saras Swarojgar Yojana 2024 Apply Online

राजस्थान में सरस स्वरोजगार योजना 2024 के लिए Online आवेदन कर सकते है जो ई-मित्र पर जा कर सकते है | इसका Application Form यहाँ देख सकत है | जो Gopalan-Dairy विभाग की Website पर दिया गया है | आवेदन को Form पर फोटो को लगा कर, जिसके लिए आवेदन करे है उस बूथ / शॉप आदि को Select करना है और आवेदक की जानकारी को भरना है | इस Form के साथ सारे Documents को लगा कर, संबधित जिले की जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को जमा करना है |

Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana

Also Read:

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024

UP Nirashrit Mahila Pension Yojana

Pardarshi Kisan Seva Yojana
सरस स्वरोजगार योजना 2024 से संबधित प्रश्न
राजस्थान में सरस स्वरोजगार योजना के लिए कब से आवेदन शुरू हो रहे है ?

प्रदेश में 15 नवंबर 2024 से इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो रहे है ?

Saras Swarojgar Yojana 2024 की अंतिम तारीख क्या है ?

राजस्थान में 30 नवंबर 2024 को सरस स्वरोजगार योजना के लिए अंतिम तारीख रखी है |

सरस स्वरोजगार योजना क्या है ?

राजस्थान को – ऑपरेटिव डेयरी फ़ैडरेशन लिमिटेड, जयपुर के द्वारा सरस स्वरोजगार योजना के तहत राज्य में स्वरोजगार के अवसर दे रही है | इसके तहत सरस बूथ, सरस शॉप, सरस café आदि को खोल सकते है |

सरस स्वरोजगार योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

जो व्यक्ति इस योजना के तहत स्वरोजगार करना चाहते है वे Online आवेदन कर सकते, जो – मित्र से होगा |

Leave a Comment