Swapnil Kusale – पेरिस ओलंपिक में भारत को निशानेबाजी में पहला कांस्य पदक दिलाने वाले, पढ़े इनके संघर्ष की कहानी |

Swapnil Kusale – महाराष्ट्र के पुणे में जन्म लेने वाले स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में भारत को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाया है | निशानेबाज Swapnil Kusale ने पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन प्रतियोगिता में यह मेडल प्राप्त किया है | कृषि प्रष्ठभूमि से आने वाले स्वप्निल कुसाले पहले एथलीट है जिन्होंने भारत को ओलंपिक पदक दिया है |

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अभी तक कुल तीन मेंडल प्राप्त हुए है, खास बात यह है कि यह तीनों मेडल भी तक शूटिंग इवेंट्स से हासिल हुए है और यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने हासिल किया है | साल 2015 में कुवैत में होने वाले एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल प्रोन 3 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके है |

स्वप्निल कुसाले का जीवन परिचय

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले Swapnil Kusale का जन्म पुणे के कोल्हापुर जिला में 6 अगस्त 1995 में हुआ है | खेल में भाग्य आजमाने वाले स्वप्निल कुसाले ने 12 साल बाद ओलंपिक में 2024 में डेब्यू किया है | इनके पिता के द्वारा खेल में जुनून को देखते हुए 2009 में महाराष्ट्र सरकार की क्रीड़ा प्रबोधिनी कार्यक्रम में दाखिला करा दिया | स्वप्निल कुसाले ने खेल के साथ Education में Business Administration की Degree हासिल की है | इन्होंने ने निशानेबाजी की ट्रैनिंग को नासिक मे स्पोर्ट्स अकेडमी से प्राप्त की है और वे रेलवे में नौकरी भी कर रहे है |


Swapnil Kusale

स्वप्निल कुसाले को साल 2013 से लक्ष्य स्पोर्ट्स से इनका सपना साकार करने के लिए प्रयोजन मिला | यह ऐसे निशानेबाज है की इन्होंने तुगलकाबाद में 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चैन सिंह जैसे प्रसिद्ध निशानेबाजों को हरा कर स्वर्ण पदक जीता | इसी तरह इन्होंने शूटिंग में अपने भाग्य आजमाते हुए आज पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल दिया है | एक सामान्य परिवार से आने वाले स्वप्निल कुसाले ने अपनी मेहनत से अपना नाम रौशन किया है | स्वप्निल ने अपना रॉल मॉडल एमएस धोनी को बनाया है |

Punjab National Bank Personal Loan Apply 2024

MP Free Laptop Yojana List 2024

स्वप्निल कुसाले के द्वारा इन प्रतियोगिता में भाग लिया

पेरिस ओलंपिक में Qualification round में सातवें स्थान रह कर कांस्य पदक जितने वाले Swapnil Kusale ने आज तक राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रिय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले कर आज इस स्थान पर पहुंचे है –

  • 59वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2015 – इसका आयोजन तुगलकाबाद शहर में हुआ था, यहाँ इन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था |
  • एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2015 – इसका आयोजन कुवैत में हुआ था, यहाँ जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया |
  • 61वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2017 – इसका आयोजन तिरुवनंतपुरम मनें हुआ | स्वप्निल कुसाले के द्वारा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में भाग ले कर स्वर्ण पदक जीता |
  • विश्व चैंपियनशिप 2022 – इसका आयोजन काहिरा में हुआ था | स्वप्निल कुसाले ने चौथा स्थान प्राप्त कर भारत को ओलंपिक कोटा दिलाया था |
  • पेरिस ओलंपिक 2024 – 1 अगस्त 2024 को स्वप्निल कुसाले ने 451.4 स्कोर के साथ Qualification Round में सातवें स्थान को प्राप्त कर कांस्य पद जीता |

इस तरह 28 साल के स्वप्निल कुसाले साल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स भाग ले रहे है | इसी तरह इनकी मेहनत और खेल के प्रति इनके जुनून ने आज भारत को पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल दिया है, यह इनकी बढ़ी उपलब्धि है | इनसे पहले दो खिलाड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक हासिल कर चुके है | इन तीनों खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है |


Leave a Comment