TEC Internship Scheme 2024 Apply Online, Students को प्रति माह 15 हजार की सहायता |

TEC Internship Scheme 2024 – भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने देश में Telecommunication Engineering Centre (TEC) के तहत TEC Internship को शुरू किया है | इस इंटर्नशिप के दौरान इन Students को प्रति माह 15,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी | जो Students Engineering के संबधित विषय से Graduation कर चुके है या वे तीसरे / चौथे साल में अध्ययनरत है वे आवेदन कर सकते है |

टीईटी इंटर्नशिप के तहत इन Students को दी जाने वाली internship की अवधि 6 माह तक होती लेकिन जरूरत पड़ने पर इसको 6 माह के लिए बढ़ाया जा सकता है | जो Students इस TEC Internship Schemes की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन करके Internship कर सकते है | इस इंटर्नशिप में कुल 25 Students को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनका Selection उनकी योग्यता के आधार पर होगा |

Also Read:

TEC Internship Scheme 2024

देश में TEC Internship Scheme 2024 के तहत जो Students Select होते है उनको अपने विषय पर शोध करने, विचारों को नए प्लेटफ़ॉर्म पर प्रकाशित करने तथा नए विद्वानों से रूबरू होने का मौका मिलता है | जो Students इस इंटर्नशिप के तहत इस प्रकार का शोध करना चाहते है वे यहाँ पूरी जानकारी को देख सकते है |

TEC Internship Scheme 2024 – अवलोकन

ladli behna yojana 18th installment 2024

Also Read:

MP Civil Seva Protsahan Yojana 2024

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana

Also Read:

Free UPSC Coaching Yojana MP

टीईटी इन्टर्न्शिप योजना क्या है ?

जो Engineering Students है उनके लिए कम अवधि की internship है | संबधित विषय में Students को नया शोध करने के लिए और उनको अधिक सीखने के लिए इंटर्नशिप उपलब्ध करायी जा रही है | Telecommunication Engineering Centre (TEC) के द्वारा इन Students को इंटर्नशिप उपलब्ध करायी जाएगी | इसके साथ इन Students को जितने माह तक इंटर्नशिप दी जाएगी, उतने माह तक वेतन भी दिया जाएगा |

TEC Internship Scheme का उद्देश्य

बहुत सारे Engineering Student जो अपने संबधित विषय से अधिक शोध नहीं कर पाते है तो वे सक्षम नहीं हो पाते है इसे लिए केंद्र सरकार ने दूरसंचार विभाग के तहत TEC Internship Scheme को लागू किया है | इस लिए सरकार के द्वारा इन Students को शोध करने के अवसर देना है ताकि यह अपने विषय में सक्षम बन सके | देश में तकनीकी पर आज के समय बहुत ही अधिक जोर दिया जा रहा है | इस तकनीकी से सारे काम होने लगे है | इन Students को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है |

Also Read:

TEC Internship Scheme 2024 महत्वपूर्ण बिन्दु

  • केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग के अंतर्गत Telecommunication Engineering Centre (TEC) के द्वारा TEC Internship का आयोजन किया जा रहा है |
  • इस इंटर्नशिप में केवल Engineering के Students को भी Internship उपलब्ध करायी जाएगी |
  • इस योजना के तहत कुल 25 Students को ही एक साथ Internship मिलेगी |
  • जो भी Engineering Students है वह संबधित विषय से Internship के लिए Online आवेदन कर सकता है |
  • इस Internship की अवधि कुल 6 माह तक है लेकिन इसको विशेष परिस्थिति में 12 माह के लिए किया जा सकता है |
  • इस Internship के दौरान इन Students को प्रति माह 15,000/- दिए जाएंगे |
  • जिन Students के पास

टीईटी इंटर्नशिप योजना की योग्यता

जिस तरह विभिन्न विषयों में इंटर्नशिप उपलब्धि होगी है उसी तरह दूरसंचार विभाग में TEC Internship का आयोजन होता है –

  1. जो Students Engineering से है वे आवेदन कर सकते है |
  2. Students मान्यता प्राप्त University से भारत में या विदेश में अध्ययनरत हो |
  3. इस Engineering विषय में Graduation करने वाले Students जो तीसरे या चौथे वर्ष में अध्ययनरत हो |
  4. अगर को Students अध्ययनरत कर चुका है उसके पास न्यूनतम 60% Marks होने चाहिए |
  5. या इस Students ने संबधित विषय से Post – Graduation को न्यूनतम 60% से Qualify किया हो |

TEC Internship Scheme 2024 के लिए चयन

टीईटी इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले Students का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के अनुसार किया जाएगा | इस योग्यता और अनुभव को समिति के द्वारा तय किया जाएगा | इन्ही Candidates को प्राथमिकता दिया जाएगा |

Also Read:

TEC Internship Scheme 2024 Documents

  • Students का आधार कार्ड |
  • Engineering Marks Sheet |
  • CV |
  • University से प्रमाण पत्र |
  • Bank डायरी |
  • फोटो |
  • Mobile Number |

TEC Internship Scheme 2024 Apply Online

Students टीईटी इन्टर्न्शिप के लिए Online आवेदन इस प्रकार कर सकते है –

  • इन Students को Telecommunication Engineering Centre (TEC) कि Official Website पर Visit करना है |
  • यहाँ इन Students को TEC Internship के link पर Click करना है |
  • इस Application Form में इन Students को Basic जानकारी को भरना है |
  • Education को Fill करना है और जिस University से अध्ययनरत है उसकी Details को Fill करना है |
  • इन Students को अपना अनुभव की Details को भरना है |
  • इन सभी Documents के साथ CV को Upload करना है |

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana

MP Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana
टीईटी इंटर्नशिप से संबधित प्रश्न
TEC Internship क्या है ?

Engineering Students को कम अवधि के लिए दी जाने वाली इंटर्नशिप योजना है |

टीईटी इंटर्नशिप की अवधि कितनी है ?

इन Students को 6 माह के लिए इंटर्नशिप दी जाएगी, जरूरत पड़ने पर 6 माह के लिए बढ़ाया जा सकता है |

TEC Internship के तहत कितना वेतन मिलेगा ?

इन Students को इस इंटर्नशिप की अवधि के दौरान प्रति माह 15,000/- तक वेतन मिलेगा |

TEC Internship की योग्यता क्या है ?

जो Students संबधित विषय से Engineering Graduation या Post Graduation को न्यूनतम 60% अंक से Qualify किया है या वे इस अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है वे आवेदन कर सकते है |   

Leave a Comment