UP Vridhavastha Pension Yojana, वृद्धावस्था पेंशन सूची 2024-25 जारी, बुजुर्गों को प्रति माह 500 रुपए की पेंशन मिलेगी |

UP Vridhavastha Pension Yojana – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के वृद्ध व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत सरकार प्रति माह बुजुर्गों को 500/- की पेंशन जमा करेगी | उत्तर प्रदेश सारकर ने वृद्धावस्था पेंशन सूची 2024-25 को जारी कर दिया है, इसको यहाँ से देख सकते है |

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जिनकी आयु 60 साल से अधिक है वे बुजुर्ग UP Vridhavastha Pension Yojana के लिए आवेदन कर सकते है | उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के बुजुर्गों को सरकार यह पेंशन देगी | जिन बुजुर्गों ने अभी तक UP Vridhavastha Pension Yojana के लिए आवेदन नहीं किया है वे Online आवेदन यहाँ से कर सकते है | इन बुजुर्गों को यह त्रैमासिक पेंशन के रूप में जमा की जाएगी, जो DBT के तहत जमा की जाएगी | यहाँ उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबधित पूरी जानकारी को देख सकते है |

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत राज्य में Vridhavastha Pension Yojana को शुरू किया गया है | सरकार राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में यह योजना लागू है | यह योजन पूर्णत: राज्य पोषित है | उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो 60 साल के हो चुके है वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकते है | सरकार इन बुजुर्गों को प्रति माह 500/- की पेंशन देगी | लेकिन सरकार यह पेंशन चार त्रैमासिक किश्तों यानि प्रत्येक चौथे माह में एक साथ यह पेंशन जमा करेगी | इस प्रकार साल में कुल तीन किस्तों में यह बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी |


UP Vridhavastha Pension Yojana

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग के परिवार की वार्षिक आय 46,080/- और शहरी क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय 56,460/- से अधिक नहीं है, वे बुजुर्ग व्यक्ति उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है | यहाँ वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन करने का link दिया गया है, इसके साथ जिन बुजुर्गों ने साल 2024 में Vridhavastha Pension Yojana के लिए आवेदन किया है वे Vridhavastha Pension list 2024 – 25 को देख सकते है, जो जिलेवार जारी हुई है |

UP Vridhavastha Pension Yojana – अवलोकन

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024

Mukhyamantri Arthik Kalyan Yojana 

Mukhyamantri Krishak Udyami Yojana

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य सरकर के द्वारा समाज कल्याण विभाग के तहत शुरू की गयी वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य है – राज्य के बुजुर्ग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता देना, ताकि यह अपना जीवन आराम से निकाल सके | इस पेंशन से यह अपना जरूरत का समान खरीद सकते है, ताकि गरीब परिवार पर किसी भी प्रकार का इनका बोझ नहीं हो |

UP Vridhavastha Pension Yojana – विशेषताएं

  • वृद्धावस्था पेंशन योजना पूर्णत: राज्य पोषित योजना है, इस योजना में केंद्र सरकार का कुछ हिस्सा भी है |
  • इस योजना को राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में लागू किया गया है |
  • इस योजना के केवल राज्य के गरीब परिवार के बुजुर्गों को शामिल किया गया है, जिनकी आयु 60 साल से अधिक है |
  • सरकार इस योजना में शामिल होने वाले बुजुर्गों को हर चार माह में पेंशन जमा करेगी यानि यह पेंशन साल में कुल तीन किस्तों में दी जाएगी |
  • सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन को DBT के तहत जमा करेगी |
  • इस योजन के लिए व्यक्ति Online आवेदन कर सकते है, Offline कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे |
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2024-25 की सूची जारी कर दी है, इसको यहाँ से देख सकते है |

वृद्धावस्था पेंशन योजना के फायदे

  1. राज्य में 60 साल से अधिक सभी बुजुर्गों को लाभ दिया जाएगा |
  2. जिन बुजुर्गों की आयु 60 से 79 साल के बीच है उनको 1,000/- की पेंशन मिलेगी, इसमें केंद्र सरकार 200/- देगी और राज्य सरकार 800/- |
  3. 80 साल से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों को केंद्र सरकार 500/- और राज्य सरकार 500/- की पेंशन देगी |

वृद्धावस्था पेंशन योजना की पात्रता

  1. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए |
  2. ग्रामीण क्षत्रे में परिवार की वार्षिक आय 46,080/- और शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56,460/- से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  3. बुजुर्ग की आयु 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |

UP Vridhavastha Pension Yojana – Documents

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जन्म प्रमाण पत्र |
  5. Bank डायरी |
  6. PAN Card |
  7. Mobile Number |
UP Vridhavastha Pension Yojana Online आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले ऊपर दी गयी सारणी में Official Website के link पर Click करना है |
  • इसके Home Page पर वृद्धावस्था पेंशन योजना के Option पर Click करना है |
  • यहाँ Online आवेदन करे के link पर Click करे |
  • सबसे पहले बुजुर्ग को अपना व्यक्तिगत विवरण को भरना है |
  • फिर अपने Bank Details को भरना है |
  • अपने परिवार की आय का विवरण भरने के बाद, सारे Documents को Upload करना है |
  • अंत में फोरम को Submit करना है | इस प्रकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है |

West Bengal Chaa Sundari Extension Scheme 2024

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

Parivarik Labh Yojana Status

Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana
वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू किया है ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू किया है |
वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश के बुजुर्ग व्यक्तियों को सरकार के द्वारा प्रति माह पेंशन दी जाएगी |
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन दी जाएगी ?
उत्तर प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रति माह 500/- की पेंशन देगी |
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए Online आवेदन किया जाएगा, जो ऊपर के लेख में आवेदन करने की प्रक्रिया दी गयी है, देख सकते है |  

Leave a Comment