Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana, राज्य में कुल 262 छात्रावास का निर्माण |

Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में अनुसूचित जाति के छात्र – छात्राओ के लिए आवासीय समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति छात्रावास योजना को शुरू किया है | सरकार के द्वारा हर साल इन छात्रावास के लिए बजट पारित करती है, जो इनके रख – रखाव का कार्य करता है |

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे राज्य में 262 छात्रावास का निर्माण किया गए है | इन छात्रावास में सभी Category के छात्र – छात्राओ को प्रवेश दिया जाएगा, जो प्रतिशत के अनुसार मिलेगा | इन Students को रहना, लाईब्ररी आदि की सुविधा दी जाएगी | यह सभी छात्रावास बालक – बालिकाओ के लिए अलग – अलग निर्माण किए जाएंगे | Students की योग्यताओ के आधार पर अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के तहत प्रवेश दिया जाएगा | इस प्रकार अनुसूचित जाति के छात्र – छात्राओ के लिए बिल्कुल फ्री में रहने की व्यवस्था की जाएगी | यहाँ से वह Students अपनी Study को कर सकता है |

अनुसूचित जाति छात्रावास योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाज कल्याण विभाग के तहत राज्य में Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार राज्य में कुल 262 छात्रावास का निर्माण करेगी, इसमें 178 छात्रावास को केवल छात्र के लिए और 84 छात्रावास को केवल छात्राओ के लिए बनाया जाएगा | इस प्रकार वर्तमान में 227 छात्रावास संचालित है | इन सभी का निर्माण सरकार के द्वारा किया जाएगा और उनके रख – रखाव के लिए भी सरकार द्वारा हर साल बजट घोषित किया जाएगा |


Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के तहत निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, फर्नीचर,विद्युत की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, वहीं इन छात्रों को खाने की व्यवस्था को स्वयं करना होगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021 – 22 में 41.91 करोड़ रुपए इस योजना के लिए घोषित किए है | इस योजना के तहत इन छात्रावास में केवल अनुसूचित जाति के छात्र – छात्राओ को ही प्रवेश दिया जाएगा |

Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana – अवलोकन

Sauchalay Yojana Online Registration 2024

UP Tarbandi Yojana 2024

MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024

Free Washing Machine Yojana

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति छात्रावास योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश ने समाज कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जाति छात्रावास योजना को शुरू किया है, इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों से शहर में पढ़ने के लिए वाले वाले अनुसूचित जाति के मेधावी Students को रहने की समस्या होती है | वे पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर होते है और शहर मे अधिक मंगाई होने के कारण वे अपनी पढ़ाई अच्छे से नहीं कर पाते है, इस लिए सरकार के द्वारा पूरे राज्य में इस योजना के तहत छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है | ताकि यह अपनी पढ़ाई को जारी रख सके |

Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana – महत्वपूर्ण जानकारी

  • उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जाति छात्रावास योजना का संचालन किया जा रहा है |
  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 262 छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में 227 छात्रावास संचालित हो चुके है |
  • यह छात्रावास केवल अनुसूचित जाति वर्ग के Students के लिए होगा और इसमें बालक – बालिकाओ के लिए अगल – अलग छात्रावास होंगे |
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्र – छात्राएं जो पढ़ाई के लिए शहर में रहना चाहते है उनको सरकार के द्वारा इस योजना के तहत रहने की सुविधा देगी |
  • अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के तहत छात्र – छात्राओ को निःशुल्क आवास, फर्नीचर और बिजली, रसोइया और सफाई कर्मचारी आधिकारिक खर्चों पर प्रदान किए जाते हैं |
  • लेकिन इन Students को खाने की वयस्था यानि खाने पर होने वाले खर्च को Students के द्वारा वहन किया जाएगा |
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2021 – 22 में 41.91 करोड़ इस योजना पर खर्च करने के लिए घोषित किए है |

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति छात्रावास योजना की पात्रता

  1. उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो |
  2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो |
  3. मेधावी Students जो 12वीं में 70% से अधिक अंक लाए हो |
  4. अनुसूचित जाति से हो |

Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana – Documents

  1. Students का आधार कार्ड |
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  3. जाति प्रमाण पत्र |
  4. पिछले वर्ष की अंकतालिका |
  5. आय प्रमाण पत्र |

Uttar Pradesh Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana Offline आवेदन प्रक्रिया

जो Students उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति छात्रावास योजना की योग्यता को रखते है और वे इस योजन के तहत दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठाना चाहते है उनको सरकार अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है | संबधित जिले में बने अनुसूचित जाति छात्रावास मे Offline Form Fill करके जमा करना है | उस छात्रावास की समिति के द्वारा आवेदन करने वाले Students का Selection किया जाएगा |

Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana Offline आवेनद प्रक्रिया
  • Students को सबसे पहले Anusuchit Jati Chhatrawas Yojana की Official Website पर जाना है |
  • इसके Home Page पर ही आवेदन पत्र का Option दिया गया है, इस पर Students को Click करना है |
  • नए Page में आपके सामने इस योजना के लिए Registration form खुलेगा |
  • यहाँ Students को अपना जिला Select करना है, फिर उस जिले में छात्रावास को Select करना है |
  • इसके बाद Students को निजी जानकारी को भरना है |
  • Students को Education Qualification, Address को fill करना है |
  • अंत में Students को हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करना है और यह Registration form Submit करना है |
  • इसी Registration Form से प्राप्त User ID और Password से login करना है |

Mukhyamantri Mahila Shramik Samman Yojana

Mukhyamantri Majdur Suraksha Yojana

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024
अनुसूचित जाति छात्रावास योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में अनुसूचित जाति छात्रावास योजना को शुरू किया है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में समाज कल्याण विभाग के तहत अनुसूचित जाति छात्रावास योजना को शुरू किया है |

अनुसूचित जाति छात्रावास योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के मेधावी Students को सरकार के द्वारा निःशुल्क रहने की व्यवस्था दी जाएगी जो हर जिले में छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है |

अनुसूचित जाति छात्रावास योजना के लिए कौन लाभ उठा सकते है ?

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो जो अनुसूचित जाति वर्ग से आते है उनको इस योजन के तहत लाभ दिया जाएगा |


Leave a Comment