Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana – उत्तरखंड सरकार ने राज्य के युवाओ को उद्यमिता के नए अवसर देना और राज्य में रोजगार को पैदा करने के लिए Devbhumi Udyamita Yojana को शुरू किया गया है | इन युवाओ को सरकार उद्यमिता कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान कराएगी | इन Training को प्राप्त कर, युवा स्वय का उद्योग खोल सकता है |
उत्तराखंड राज्य के महिला एवं पुरुष युवाओ को देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत Training प्रदान की जाएगी, ताकि यह युवा अपने पसंद के Subject में Training प्राप्त कर, स्वरोजगार को खोल सकते है | इन युवाओ को यह Training निःशुल्क दी जाएगी | उत्तरखंड सरकार देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आने वाले 5 सालों में कुल 15 हजार से अधिक युवाओ को Training प्रदान करेगी | जो उनके रोजगार को खोलने या पाने के लिए आसानी होगी | सरकार इन युवाओ को जब Training पूरी हो जाती है, तब नया उद्यमिता को विकसित करने के लिए ऋण भी उपलब्ध करेगी \
देवभूमि उद्यमिता योजना क्या है ?
उत्तरखंड सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत देवभूमि उद्यमिता योजना एक पहल को शुरू किया है, जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद द्वारा उत्तराखंड राज्य भर में कार्यान्वित किया जा रहा है | इस योजना के तहत उत्तरखंड राज्य के युवाओ को उद्यमशीलता कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है | ताकि यह युवा स्वय का रोजगार शुरू का सकते है |
7 दिसंबर 2022 को उत्तरखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने ईडीआईआई के साथ हस्ताक्षर किए है | इसके तहत राज्य में नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन के लिए वातावरण विकसित करना और युवाओ को निःशुल्क Training प्रदान करना है | इन युवाओ को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे राज्य में आर्थिक विकास में योगदान मिल सके | इसके साथ रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सके |
Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | देवभूमि उद्यमिता योजना |
राज्य | उत्तराखंड |
विभाग | उच्च शिक्षा विभाग |
क्रियान्वय | भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद |
लागू की | 7 दिसंबर 2022 |
उद्देश्य | युवाओ को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान |
लाभार्थी | उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवा |
आवेदन | Online |
Official Website | https://duy-heduk.org/ |
Notification | Download |
RSMSSB LDC and JA Admit Card 2024
TSPSC Group 2 Hall Ticket 2024
देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य
उत्तरखंड सरकार के द्वारा Devbhumi Udyamita Yojana का यह उद्देश्य रखा गया है कि – युवाओ को Training के दौरान उद्यमिता और इसके लाभों से परिचित कराना है, ताकि उनके स्वरोजगार करने या उद्योग स्थापित करने में सहायता करेगा | उद्यम निर्माण, रोजगार सृजन, समावेशी और संतुलित विकास, उन्नत आर्थिक मानकों को देखते हुए सकल घरेलू उत्पाद आदि को समझना | ताकि यह युवा स्वयं का रोजगार खोलने पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो |
Devbhumi Udyamita Yojana का लाभ और विशेषताएं
- राज्य में कुलपतियों, प्राचार्यों और सरकारी अधिकारियों को संवेदनशील बनाना और उद्यमिता तथा नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन के लिए वातावरण विकसित करना है |
- राज्य में अनुसंधान करना और ज्ञान उत्पाद विकसित करना |
- विभिन्न बूट कैम्पों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना |
- राज्य में पर्यटन क्षेत्र को विकास के प्रमुख चालक के रूप में बढ़ावा देना और क्षेत्र के उद्यमियों का समर्थन करना |
- उच्च शिक्षा के विभिन्न संस्थानों में ‘उत्कृष्टता केंद्र’ के रूप में स्थापित करना |
- राज्य से आने वाले और सरकारी विभागों तथा कॉरपोरेट्स में उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों से मदद की संभावनाएं तलाश करना है, ताकि वे अपने अनुभव से युवाओ की मदद कर सके |
- उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए मेगा स्टार्टअप इवेंट, एमएसएमई और स्टार्टअप प्रदर्शनियों और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन करना है |
- देवभूमि उद्यमिता योजना का क्रियान्वय भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद किया जाएगा |
- 7 दिसंबर 2022 को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य में ईडीआईआई के साथ मिल कर, Devbhumi Udyamita Yojana को शुरू किया गया है |
- इस योजना के तहत राज्य में 5 सालों में कुल 15,000 युवाओ को Training दी जाएगी और कुल 50 हजार से अधिक युवाओ को इसके बारे में सामान्य जानकारी दी जाएगी |
- इस योजना के लिए Online आवेदन का सकते है जो ईडीआईआई की Website से किया जाएगा |
देवभूमि उद्यमिता योजना की पात्रता
- युवा उत्तरखंड का मूल निवासी हो |
- वह उच्च शिक्षा के लिए उच्च संस्थाओ में अध्ययनरत हो |
- आजीविका के अवसर तलाश रहे युवा हो |
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग विशेष समुदाय से हो |
Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana – Documents
जो युवा देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत संबधित विषय में Training को प्राप्त करना चाहते है, वे यह Documents रखे –
- आधार कार्ड |
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र |
- उच्च शिक्षा में उच्च संस्थाओ की परेश की रसीद |
- Mobile Number |
- Email |
- फोटो |
Devbhumi Udyamita Yojana Project Profiles Name
देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत इन Project पर कार्य किया जाएगा – दोपहिया वाहन सर्विस सेंटर, चार पहिया वाहन सर्विस सेंटर, कृषि में प्रयुक्त होने वाले सामानों की बिक्री, बेकरी विनिर्माण इकाई, ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी सैलून और स्पा, बिना छिलके वाली और भुनी हुई मूँगफली, कालीन की सफाई, कोचिंग क्लास, सौंदर्य प्रसाधन की दुकान, डेयरी उत्पाद पार्लर, डीजे सेवा, सूखे मेवों की दुकान, बिजली के सामान की दुकान, ताजे फल एवं सब्जी की दुकान आदि है |
Devbhumi Udyamita Yojana Online आवेदन की प्रक्रिया
जो युवा देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत Training को प्राप्त करना चाहते है उनको पहले Online आवेदन करना होगा –
- युवा को उत्तरखंड उच्च शिक्षा विभाग के तहत Devbhumi Udyamita Yojana की Official Website पर Visit करे |
- यहाँ युवा को Home Page पर Students Registration के Option पर Click करना है |
- नए Page में EDP Entrepreneurship Development Programmer के Option पर Click करना है |
- यहाँ EDP Registration में युवा को Select the Location for Participation करना है, जो Date के अनुसार देना है |
- फिर Candidates को Personal Details जैसे – Name, DOB, Gender, Email, Mobile Number आदि को Fill करना है |
- और Other Details को भर कर, Form Submit करना है |
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024
RPSC Group Instructor Recruitment 2024
RPSC Protection Officer Recruitment 2024