RAS 2023 में पूछे गए ये महत्वपूर्ण सवाल, जिनके उत्तर आपको अवश्य पता होने चाहिए।
Q 1: निम्नलिखित में से किन तीन नदियों के संगम को 'त्रिवेणी' कहा जाता है?
(1) बनास, मैनाल, बेड़च
(2) गम्भीरी, मांस, धूध
(3) कोठारी, खोरी, बेड़च
(4) सोम, आहू, बाणगंगा
(5) अनुतरित प्रश्न
Answer आगे दिए गए है
Q 2: चुकंदर पर आधारित प्रथम चीनी उद्योग स्थापित हुआ था:
(1) श्री गंगानगर में
(2) भोपालसागर में
(3) केशोरायपाटन में
(4) उदयपुर में
(5) अनुतरित प्रश्न
Answer आगे दिए गए है
Q 3: कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन अवस्थित है:
(1) बारां
(2) झालावाड़
(3) डूंगरपुर
(4) बांसवाड़ा
Answer आगे दिए गए है
Q 4: नथमल जी की हवेली अवस्थित है:
(1) बाड़मेर
(2) बीकानेर
(3) जोधपुर
(4) जैसलमेर
Answer आगे दिए गए है
Ans 1:- (4) सोम, आहू, बाणगंगा
Explanation :- राजस्थान के अरावली क्षेत्र में सोम, आहू और बाणगंगा नदियों का संगम 'त्रिवेणी' के नाम से जाना जाता है। यह संगम धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है और कई त्यौहारों तथा धार्मिक आयोजनों का केंद्र होता है।
Ans 2:- (1) श्री गंगानगर में
Explanation :- भारत में चुकंदर पर आधारित चीनी उद्योग की स्थापना कृषि और चीनी उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। राजस्थान के श्री गंगानगर में प्रथम चुकंदर आधारित चीनी उद्योग स्थापित किया गया था
Ans 3- (2) झालावाड़
Explanation :- कालीसिंध सुपर ताप बिजली स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित है।
राजस्थान में अन्य प्रमुख ताप विद्युत स्टेशन सूरतगढ़ और चौमुहां स्थित हैं।
Ans 4- (4) जैसलमेर
Explanation :- नथमल जी की हवेली राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। यह हवेली अपनी अनूठी वास्तुकला और सुंदर जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। इसे दो भाइयों हुकमचंद और ललू द्वारा बनवाया गया था